भ्रष्टाचारीयों द्वारा शासन से कराए गए स्वीकृत कार्यों का क्या हो रहा दिखावा? और शासन एवं जनहित को दे रहे हैं लॉलीपॉप!

सूत्रों से मिली जानकारी ग्राम पंचायत लावासर्रा में वृक्षारोपण एवं खेल मैदान और आर ई एस शाखा द्वारा बनाए गए खेत तालाब जैसे कार्य गुणवत्ता विहीन कार्य अधूरे पड़े हुए हैं जिसमें नाम मात्र जांच करने पर पता चला की मौका स्थल पर कार्य पूरा हुआ ही नहीं है और एक से डेढ़ 2 फीट खुदाकर काम अधूरा छोड़ दिया और आज दिनांक तक कार्य कराए ही नहीं ऐसा ही एक और वह कार्य है जो की अभी 23 24 की वर्तमान स्वीकृति पर वृक्षारोपण का कार्य है जिसमें आज दिनांक तक वृक्षारोपण नहीं किया गया और राशि निकाली गई एवं वहीं पर खेल मैदान भी स्कूल के पास टोला में बनाया गया हल्का-हल्का मोरम बकरा कर पतली पतली गिट्टी की चुरी बगरा दी गई जो वह भी गुणवत्ता विहीन है अगर इनके भ्रष्टाचारी की सही जांच की जाए तो न जाने उसके पूर्व और अभी वर्तमान में मिलाकर न जाने उनके द्वारा फर्जी कार्य कराए गए हैं जिसमें शासन के करोड़ों अर्बो रूपों की इनके द्वारा हानी की गई है जो की अनुचित है इनके द्वारा बिना कार्य कराए ही पैसा निकाल लिया जाता है राशि खर्च कर ली जाती है और मौका स्थल पर कार्य होते ही नहीं है या कहीं पर हुए हैं तो पूर्ण नहीं किए गए हैं और स्वीकृत की गई शासन की राशि का गलत तरीके से आहरण कर लिया जाता है ऐसे भ्रष्टाचारी एवं करप्शन धारी पर जल्द से जल्द शासन को कमर कसनी चाहिए एवं ऐसे लोगों पर दंडात्मक कार्यवाही करना चाहिए और जांच कर शासन से लूटी गई राशि शासन को हर्जे खर्चे समय वापस लेनी चाहिए

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form