अबशराब ठेकेदार भी शराब पीने वालों की लूट में..............

जिला बालाघाट के गर्रा आबकारी की घटना लेअमाउंट 500 एम एल कंपनी एमआरपी₹130 है और₹10 ज्यादा लिए जा रहे हैं मतलब 130 रुपए का माल 140 रुपए में बेच रहे हैंअभी शराब के ठेके एक अप्रैल 2025 से चालू होंगे यह कोई पुराना ही ठेकेदार है जो आखिरी आखिरी में लूट मचाया हुआ है लेकिन इस प्रकार से नियम कानून तोड़कर इस प्रकार की लूट करने वालों पर गंभीर कार्यवाही होनी चाहिए पता नहीं ऐसे कितने ठेकेदार कर रहे हैं और लूट मचा कर रखे हैं और क्या यह लूट की प्रक्रिया है यह शुरू से चल रही थी इसकी जांच एवं कार्यवाही शराब प्रेमियों की मांग है । मदिरा प्रेमियों का कहना है की अक्सर हमने देखा है की साल के आखिरी समय में ठेका छुटते समय अक्सर शराब बहुत सस्ती बेची जाती है पर यह ठेकेदार लूट का पैसा और एमआरपी पर ₹10 की वृद्धि करके एकदम उल्टा काम कर रहा है तो क्या यह ठेकेदार उल्टी खोपड़ी का है? जबकि इनके नियम के हिसाब से एमआरपी रेट पर उपभोक्ता को वितरण करनी चाहिए लेकिन यह एमआरपी रेट से₹10 ज्यादा का मूल्य लेकर शराब बेचते हैं और कहना है की तुम जो करना है करो जो कर सकते हो करो हमको कोई मतलब नहीं है हमको सिर्फ अपनी दारू बेचना है हम तो ₹10 ज्यादा ही लेंगे लेना है ले नहीं तो यहां से जाओ। इससे सिद्ध होता है कि यह ठेकेदार उल्टी खोपड़ी का है ऐसे लुटेरों द्वारा लूटी गई अवैध राशि वापस ली जाए । अक्सर लूट के मामले में जनता ही क्यों सताई जाती है? किसी मेहनत करने वाले के₹10 अगर चले जाते हैं तो उसके लिए तकलीफ हो जाती है जो यह देख सकते हैं यह स्क्रीनशॉट है फोन पे किया हुआ जिसमें लेमाउंट 500ml जिसकी कीमत एमआरपी रेट ₹130 हैं परंतु₹10 लड़ झगड़ के एक्स्ट्रा लिए जाते हैं जो स्क्रीनशॉट डाला गया है देख सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form