शेर ने बैल का किया शिकार

सूत्रो से मिली जानकारी यह है कि खवासा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बुट्टे पिंडरई मे चरगाहे द्वारा गाय बैल चराने ले जाते हैं तब दोपहर के समय सभी जानवरों के झुंड से अलग होकर एक बेल किनारे पर ही चर रहा था तभी न जाने अचानक से शेर ने हमला कर दिया और उसके टेटवे में पकड़ कर घसीटने लगा कुछ दूर तक घसीटते रहा और जानवर चराने वालों की नजर उस पर पड़ी तो लोगोंने उस पर हमला किया लाठी डंडे से डराने की कोशिश की और भगा दिया पास पहुंच कर देखा तो बैल की मौत हो चुकी थी पूछताछ करने पर पता चला बताया गया की जिसका बैल मरा है रघुनाथ उईके है बेल का मालिक मृत बैल देखकर सभी लोग बाद में अलग हो गए तब फिर से बाग वापस आकर लगभग दो से तीन बजे बैल के पास आकर उसको मुंह में दबाकर घसीटने लगा और जंगल की ओर ले गया घटना की सूचना वनविभाग को दी गई वन अमला घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की और ग्रामीण एवं चरवाहों को भी सतर्क एवं सावधान रहने की समझाईश दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form