सिवनी पुलिस द्वारा अवैध कंटेनर से गौ तस्कर करने वालों के खिलाफ कमर कशी गई जिसमें जानकारी अनुसार 42 नग गऊओं को मुक्त कराया एवं गौशाला भेज दिया गया है। अवैध तरीके से पशु परिवहन कर रहे कंटेनर को भी जपती किया गया एवं आरोपी मौका स्थल से पहले ही फरार हो गए थे लेकिन सिवनी पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है जो इस गाड़ी नंबर से बहुत जल्दी पता चल जाएगा की गाड़ी किसकी है और कौन इसका परिवहन करवा रहे थे जल्द ही सिवनी पुलिस द्वारा इसका भांडाफोड़ किया जाएगा एवं अपराधियों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।