कटनी जिला तहसील बरही क्षेत्र के जगुआ गांव में जानवरों एवं ग्रामीणों के किनारे से बाघ गुजरता देखा गया लोगों में मचा हड़कंप एक गाय का बछड़ा अपनी मां समझ कर बाघ के पीछे-पीछे भागने लगा और ग्रामीण देखकर वीडियो बनाने में मग्न हो गए मानो जैसे सर्कस का शेर होगा और शोर मचाने लगे जिसके कारण जोर-जोर से शोर होने के कारण ग्रामीणों की आवाज सुनकर शेर तेजी से झाड़ियां के बीच भाग गया अब गर्म समय आ रहा है और जंगल के जंगली जानवर पानी की तलाश करते हुए गांव में प्रवेश कर जाते हैं क्योंकि सुखा काल ( ग्रीष्म ऋतु)के चलते जंगल के नदी नाले सुख जाते हैं इसलिए वह कभी-कभी ग्रामो में घुस जाते हैं इसलिए ऐसे मामले में जंगल किनारे वाले ग्रामीण को सतर्क रहकर अपने बाल बच्चे एवं अपने जानवरों पर विशेष ध्यान देना चाहिए और ग्राम में जंगली जानवरों के घुसने की स्थिति में सभी लोगों को जोर-जोर से हल्ला करके उसे ग्राम के बाहर भागने की कोशिश करनी चाहिए बार-बार देखे जाने पर वन विभाग को इसकी सूचना भी देनी चाहिए जिससे कि वन विभाग और भी सतर्क हो सके और जानवरों की भी रक्षा हो सके