तिलका मांझी भारत के पहले शूरवीर नेता थे मांझी आदिवासी जिनका जन्म उत्सव 11 फरवरी 1750 को हुआ था आज मछुआ समुदाय में ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जो इनके त्याग एवं बलिदान को जानते होंगे इतिहास गवाह है तिलका मांझी जी का जिन्होंने अपने देश अपनी माटी के लिए अपनी सेवाएं दी और शहीद हो गए जिनका आज 11 फरवरी को जन्मोत्सव है उनके जन्म उत्सव पर ऐसे महानायक तिलका मांझी जी के जन्मदिन पर उन्हें याद कर कोटि-कोटि प्रणाम करते हैं। DD India news (सिवनी बरघाट)
भारत के पहले क्रांतिकारी नेता माझी समाज के तिलका मांझी आदिवासी जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जंग छेड़ी
bySujal Juneja
-