दुर्घटना क्षतिग्रस्त गड्ढा

कृपया नगर परिषद बरघाट ध्यान दे बस स्टैंड में यह जो रोड पर सीसी रोड में जो गड्ढा हो गया है कृपया परिषद इसे जल्द से जल्द बंद करने का कार्य कर देवे एवं जो गड्ढा हो गया है लोगों का कहना है की आज यहां पर एक गाड़ी घुस गई थी जो की बताई जा रही है टू व्हीलर है एवं वहीं पर बस से उतर के एक महिला टॉयलेट की ओर जा रही थी जिनका ध्यान उस गड्ढे पर नहीं गया और वहां पर गिर गई यह लोगों ने बताया आज दो घटनाएं हुई हैं जिसमें किसी को चोट तो नहीं आई लेकिन घटना है बता कर नहीं होती इसलिए यह रोड पर जो सीसी नाली के ऊपर सिमेट्री करण बेश टूट गया है उसे नगर परिषद द्वारा तुरंत भरने का कार्य करना चाहिए जो जनहित का कार्य होगा

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form