सिवनी पुलिस द्वारा फरारी एवं वारंटीयो पर कमर कसी गई

पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री सुनील मेहता (भा.पु.से.) के द्वारा दिनांक 15 व 16 फरवरी 2025 की मध्य रात्रि में जिले के समस्त थाना/चौकी में वारंटी ऑन तथा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु "नाइट कम्बिंग ऑपरेशन" आदेशित किया जाने पर आदेश के परिपालन में दिनांक 16 2.2.2025 की रात्रि 12:00 बजे से प्रातः 5:00 तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी श्री जीडी शर्मा के नेतृत्व में समस्त थाना/चौकी प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के काम्बिंग गस्त की गई जिसके सार्थक परिणाम निकले। पुलिस अधीक्षक के निर्देश में प्रभावी नायक कमिंग अगस्त हेतु पुलिस बल को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रात्रि काम्बिंग गस्त में सभी थाना प्रभारी चौकी प्रभारी सहित 120 का पुलिस बल काम्बिंग अगस्त में शामिल रहा।
रात्रि काम्बिंग गस्त के दौरान जिले में 08 स्थाई वारंट 42 गिरफ्तारी वारंट तामिल किए गए। इसके साथ ही 88 निगरानी बदमाश/गुंडा बदमाश/सस्पेक्ट को चेक किया गया। इसके साथ ही होटल, ढाबा,लाज,धार्मिक स्थल एवं 250 से अधिक संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form