सूत्रों से मिली जानकारी लखनादौन जनपद क्षेत्र का ग्राम पंचायत बामनवाड़ा में एक पुलिया निर्माण करवाया गया जो की गुणवत्ता विहीन बताया जा रहा है एवं ग्रामीणों का कहना है की यह पुल में प्रशासन के द्वारा लीपा पोती कर दी गई है आशंका यह भी जताई जा रही है कि यह कार्य 25 से 30 लाख रूपों का हो सकता है क्योंकि इसमें शिलान्यास शीला नहीं लगाई गई है जिससे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है की राशि स्वीकृत कितनी हुई है किंतु ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए यह कहा की शासन के लाखों रुपए की स्वीकृति के यह हमारे गांव की इमारतें हैं लेकिन कुछ करप्ट अधिकारी एवं कर्मचारियों के साठ गाट से यह कार्य गुणवत्ता विहीन कराया गया है ग्रामीणों का कहना है की यह पुल में कच्चा एवं रद्धि मटेरियल का उपयोग किया गया है जिसके चलते न जाने इस पुलिया की कितनी सर्विस होगी एवं इन्होंने शासन के बजट का दुरुपयोग किया है एवं ग्रामीणों का मानना है की शासन से लूटी गई राशि शासन को वापस दिलावे करप्ट लोगों पर करवाई करके जो जनहित शासन हित की राशि का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार किया गया है उस पर शासन संज्ञान ले एवं भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करें और ऐसे करप्ट लोगों से पुलिया के नाम स्वीकृत कराई हुई राशि शासन को हर्जे खर्चे समेत वापस लेना चाहिए।