आम आदमी पार्टी बालाघाट द्वारा कलेक्टर को किसानों की फसलों के रेट को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय के समक्ष ज्ञापन दिया गया जिसमें आम आदमी पार्टी के कई कार्य करता मौजूद रहे उन्होंने बात कही की प्रदेश की सरकार ने घोषणा की थी की हम किसानों की धान 31 00 रुपए प्रति कुंटल एवं गेहूं की दर ₹2700 प्रति कुटंल की घोषणा किए थे जो आज दिनांक तक पूरा नहीं हो पाया है और किसानों के साथ वादा खिलाफी हुई है इसलिए आप पार्टी ने प्रदेश की सरकार को आंदोलन की चेतावनी देते हुए सरकार को अवगत कराया की किसानों के जनहित की राशि जो उनकी फसल का सही मूल्य किसानों के हित में होना चाहिए क्योंकि आज के युग में महंगाई बढ़ गई है और डीएपी यूरिया के रेट आसमान छू रहे हैं आज के युग में इलेक्ट्रिक टेक्निकल खेती की जा रही है जिससे कि खेती में आज कुछ बच नहीं रहा है ऐसा किसानों का कहना है और सच भी यही है क्योंकि सही मायने में देखा जाए तो किसान खेती करके सिर्फ और सिर्फ अपने सर पर कर्ज ही बढ़ा रहा है लेकिन किसानों को वह सुख सुविधा नहीं है जो की होनी चाहिए उसकी फसल का उचित रेट नहीं है जो उसे मिलना चाहिए आज के समय में 22 से ₹23 किलो में किसान धान बेचता है और जब मंडी ले जाता है तो धान बेचने कमीशन भी भर भर के देता है क्योंकि सिस्टम ऐसा ही चल रहा है और किसानों का बिल्कुल भी भला नहीं हो पा रहा है जिससे कि एक किलो धान उगाने में ही आधे से ज्यादा का खर्च आ जाता है तो किसानों को बचेगा क्या यह सारी बातों को ध्यान में रखते हुए किसान एवं आम आदमी पार्टी द्वारा सरकार से कलेक्टर के द्वारा अपील की गई एवं ज्ञापन सोपा गया की सरकार किसानों के हित में सोचे जिससे कि किसानों से किया हुआ वादा पूरा हो और प्रदेश की सरकार पर किसानों को भरोसा भी हो जाएगा क्योंकि यही न्यायोचित है