बरघाट क्षेत्र में जेवनारा का मशहूर मेला प्रारंभ हो चुका है। भक्तों का जमावड़ा चालू हो गया है एवं भारी भीड़ देखने को मिली जिसमें भगत लोग टूट पड़े पूजा अर्चना को महाशिवरात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया एवं बरघाट में जेवनारा का मशहूर मेला तीन दिवसी होता है जो की श्रद्धालु इस मेले में पहुंच महादेव गुफा मे अर्चना करते हैं एवं लाखों श्रद्धालु एकत्रित हुए एवं मेले में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बरघाट पुलिस प्रशासन सक्रिय रहा एवं मेला समिति के द्वारा सभी दुकानदारों की व्यवस्थाएं बनाई गई एवं श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं बनाई गई।