बरघाट रोड डिवाइडर से लोगों की आशाएं जुड़ी हुई हैं

बरघाट रोड डिवाइडर के लिए लोगों की आशाएं जुड़ी हुई हैं लोगों में हलचल मची हुई है की बरघाट नगर में कब डिवाइडर होगा अन्य छोटी-छोटी आबादी वाली परिषद में डिवाइडर बन गए हैं किंतु बरघाट नगर परिषद में डिवाइड नही बना है जिसके कारण शहर में आए दिन कुछ ना कुछ घटनाएं घटित होते रहती हैं एक्सीडेंट में कई घर उजड़ गए हैं एवं जनता बेहाल है जिसके घर का मुखिया चल जाए उनके लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है एक के चले जाने से चार लोग अपने आप टुट जाते हैं क्योंकि वह अपने घर की नीव होता है आज बरघाट में रोड डिवाइडर को लेकर जगह-जगह चर्चाएं चल रही है, बरघाट के वासी मुख्य मार्ग रोड डिवाइडर के लिए ललाहित हैं और यह सही भी है क्योंकि शहर की बढ़ती हुई आबादी विस्फोट को देखते हुए एवं शहर में यातायात की भारी गर्दिश के कारण कई हादसे होते रहते हैं इसलिए रोड डिवाइडर बन जाने से शहर में थोड़ा चौड़ीकरण हो जाएगा एक साथ दो गाड़ियां निकाल पाएंगे एवं इससे यात्री चालकों को काफी सुविधा होगी बरघाट में सबसे ज्यादा होने वाले एक्सीडेंट यातायात गर्दिश के कारण ही हुए हैं ऐसे में माननीय जिला न्यायाधीश को स्वयं इस पर गौर करके नगर परिषद बरघाट के लिए रोड डिवाइडर उत्तम व्यवस्था के लिए फंड लॉन्चिंग का प्रोजेक्ट तैयार करना चाहिए जिससे कि बरघाट शहर की जनता को डिवाइडर मिल सके बरघाट शहर की जनता का कहना है कि हमें डिवाइड के नाम पर लॉलीपॉप दिया गया है और डिवाइडर अब बनने नहीं दिया जा रहा है लोगों का कहना है की डिवाइडर के कार्य में कई अड़गें आ रहे हैं एवं स्टे तक लगा दिया जाता है जो बरघाट विकास कार्य के लिए उचित नहीं है। जनता जनार्दन का मानना है की रोड डिवाइडर के कार्य में विलंब ना करके अति शीघ्र रोड डिवाइड बनाने का कार्य करना चाहिए। बरघाट की जनता अब रोड डिवाइडर में बाधा बनने वालों को सरापने कोसने में अमादा हो गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form