सिवनी//आम आदमी पार्टी द्वारा कलेक्टर महोदय को रेहड़ी पटरी अधिनियम के तहत जनहित में दिया गया ज्ञापन शहर के छोटे-छोटे दुकानदार जो रोजमर्रा के हाथ ठेला चालक एवं फ्रूट बेचने वाले सड़कों के किनारे दुकान लगाकर ठिलिया में अपना व्यवसाय करते हैं और उसी हाथ ठेले की व्यवसाय से अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं अब ऐसे में यह छोटे दुकानदार जाए भी तो कहां जाए क्योंकि उसके व्यापार के लिए स्थाई जगह नहीं है और ना ही उसके पास कांपलेक्स खरीदने के लिए पैसे हैं ना पगड़ी देने के लिए पैसा ऐसे में अगर कोई किसी का व्यवसाय हटा दे और उसे मना करें की पटरी किनारे आप बेच नहीं सकते दुकान लगाकर अपना सामान वरना प्रशासन द्वारा जप्त कर लिया जाएगा ऐसा कहकर लोगों के ठेले तो हट गए हैं किंतु रेहड़ी पटरी अधिनियम कहता है की उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को देखते हुए रेहडी पटरी पर दुकान लगाने वालों के लिए व्यवस्थाएं की जाएं ना की किसी की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करें या किसी के पेट पर लात मारे जो की न्याय उचित नहीं है जनता का कहना है कि हम शहर के विकास कार्य में बाधा नहीं बन रहे हैं किंतु हमें रोजगार करने के लिए एवं दो वक्त की रोजी-रोटी कमाने के लिए व्यवस्थित तरीके से हमें दुकान दी जाएं या किसी जगह का आवंटन किया जाए जिससे कि हमारा भरण पोषण हो सके एवं हमारे परिवार का भरण पोषण हो सके जो जनहित में होगा ऐसा करने से जनहित को लाभ होगा एवं जैसा पहले चलता था व्यवस्थित तरीके से इन हात ठेले वालों का भी रोजगार चल पड़ेगा ऐसी कोई व्यवस्था बनानी चाहिए जिससे सभी परेशान छोटे दुकानदार सहमत होकर एक जुट से शहर में रैली प्रदर्शन कर सिवनी कलेक्टर महोदय के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत किया और मांग की कि हमारे ठेले एवं हमारी दुकान व्यवस्थित करें एवं पुनः रोजगार से जुड़े रहने दे