तुमड़ी टोला से आमागढ़ रोड हुआ स्वीकृत 600 मी सीसी रोड निर्माण कार्य के प्रस्ताव की हुई स्वीकृति जानकारी अनुसार बताया गया कि तुमड़ी टोला से आमागढ़ के लिए रोड खराब है ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए स्वयं युवा भाजपा मंडल अध्यक्ष जी बरघाट के द्वारा स्वयं रोड का मोआइना कर रोड की स्थिति देखी गई एवं उन्होंने जनहित की परेशानियों को देखते हुए तुरंत ही लोक निर्माण अधिकारी को फोन वार्ता करके संवाद किया और साथ ही जल्द से जल्द प्रस्ताव पास करने की मांग की एवं अधिकारी द्वारा बताया गया कि सर हमने प्रस्ताव दे दिया है और बहुत ही जल्दी तुमड़ी टोला से आमागढ़ मार्ग का लोकार्पण होगा मंडल अध्यक्ष बरघाट की गरिमा को बरकरार रखते हुए मंडल अध्यक्ष बरघाट द्वारा इस सीसी रोड के लिए काफी मशक्कत की गई जिसका आभार मंडल अध्यक्ष जी को तहे दील से धन्यवाद क्षेत्र की जनता की ओर से।