दान धर्म की आड़ लेकर धकाधक व्यापार करने में माहिर राइस मिल एसोसिएट के अध्यक्ष आयुष अग्रवाल की राइस मिल में EOW का छापा
डीडी इंडिया न्यूज़ सिवनी: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू की जांच से कई दफन राज खुल सकते हैं जिसमें राइस मिल के संचालकों के द्वारा सरकार को चूना लगाते हुए अच्छी धान और चावल का सौदा कर दूसरे प्रदेशों से कचरा माल खरीदते हुए बने मालामाल बताया जाता है कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद आंसू अग्रवाल कई राइस मिलों के मालिक बन बैठे थे जिसके चलते कई मिल मालिक आंसू अग्रवाल को बड़ा नेता मानते हुए चरण वंदन करते हैं सूत्र तो यह भी बताते हैं कि नान विभाग से लेकर फूड विभाग और संबंधित प्रशासनिक अधिकारी आशु अग्रवाल के इशारों में नाचा करते हैं नाम ना छापने की शर्त पर विभाग में पदस्थ कर्मचारियों का कहना है कि हमारे अधिकारी को जब जिस चीज की आवश्यकता होती है आशु भैया वह चीज शहर के करीब में ही व्यवस्था करवा देते हैं अब यह कौन सी व्यवस्था है यह तो वही जाने पर आंसू अग्रवाल के बारे में यह बात भी उजागर है की पुलिस विभाग के एक अधिकारी के गलपिछु बनकर दान धर्म की आड़ में धकाधक व्यापार करने के लिए चर्चित रहे हैं आगामी समय में हम बताएंगे की किस प्रकार अधिकारियों की दलाली में व्यापारी बने मालामाल सूचना मिलने पर प्रकाशित होगी खबर
दान धर्म की आड़ लेकर अंधाधुंध व्यापार करने में माहिर राइस मिल एसोसिएट के अध्यक्ष आयुष अग्रवाल की राइस मिल में ईओडब्ल्यू का बड़ा छापा
bySujal Juneja
-