*मुस्लिम संगठन पंजाब ने वक्फ संशोधन एक्ट के खिलाफ निकाला रोष मार्च, राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन।*

 


PB01 NEWS TV✍️(राहुल शर्मा) जालंधर 11 अप्रैल (मजहर): वक्फ संशोधन एक्ट के खिलाफ मुस्लिम संगठन की जानिब से  मोहम्मद निजाम की अध्यक्षता में आज शुक्रवार की नमाज के बाद जामा मस्जिद बारादरी से रोष मार्च निकाला गया जिसमें सभी धर्म के लोग शामिल हुए। प्रदर्शन कर रहे लोगों के हाथों में तख्ती थीं, जिसमें वक्फ संशोधन कानुन के खिलाफ स्लोगन लिखे थे।

 इस अवसर पर मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान एडवोकेट नईम खान, डेमोक्रेटिक लायर एसोसिएशन पंजाब के कन्वीनर एडवोकेट दलजीत सिंह, इंडियन फेडरेशन ट्रेड यूनियन के प्रधान व सीपीआई एमएल के जिला प्रधान कुलविंदर सिंह बड़ेच, डा. अशरफ, जमीयत उलेमा ए हिंद जालंधर के जिला प्रधान मोहम्मद मजहर आलम मजाहिरी, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद इस्तखार, सलीम अंसारी मोहम्मद जावेद मोहम्मद शाहिद ,युथ कांग्रेस जालंधर के जनरल सेक्रेटरी सिकन्दर शेख , सिख स्टूडेंट फेडरेशन के नेशनल प्रधान प्रितपाल सिंह हवेली, श्री गुरु रामदास सेवा सोसायटी नवांशहर के  वाईस प्रधान अमरजीत सिंह, मनुखी अधिकार मंच के वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह हैप्पी, ऑटो यूनियन प्रधान पुनीत कलेर, जम्हूरी अधिकार सभा के प्रेस सेक्रेटरी जसवीर सिंह दीप,  भट्ठा मजदूर यूनियन नवांशहर के प्रधान अवतार सिंह तारी, अम्बेडकर वादी सतीश कुमार, सिमरन कौर सिम्मी, कारण दीप कौर व मुस्लिम संगठन नवांशहर के सभी सदस्य मौजूद थे।

 वक्फ संशोधन  पर मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान एडवोकेट नईम खान ने कहा कि वक्फ की जमीन सरकार की नहीं होती बल्कि यह दान की जमीन होती है जो लोगों ने अपनी निजी संपत्ति से दी होती है, लेकिन सरकार ऐसे काम कर रही है जैसे वक्फ ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा हो।

अधिवक्ता नईम खान ने कहा कि विवादास्पद वक्फ संशोधन एक्ट में न केवल गंभीर खामियां हैं, बल्कि यह संविधान में निहित कई मौलिक अधिकारों का भी गंभीर उल्लंघन करता है।एडवोकेट नईम खान ने कहा कि केंद्र सरकार वक्फ बिल पास करके मुसलमानों का हक लेना चाहती है। यह एक्ट मुसलमानों के खिलाफ है। एक्ट वापस लेने तक संघर्ष जारी रहेगा।

प्रधान कुलविंदर सिंह बड़ेच ने कहा कि अब जरुरत है की सभी धर्म के लोग एक प्लेटफार्म पर आकर बीजेपी सरकार के खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजाएं। हम मुस्लिम समाज के साथ हैं और हर तरह से रहेंगे।

मुस्लिम संगठन नवांशहर के प्रधान मोहम्मद निजाम ने कहा की केन्द्र सरकार ने वक्फ एक्ट वापस नही लिया तो संघर्ष और तीखा किया जाएगा। 

जमीअत उलेमाए हिंद के प्रधान 

मज़हर आलम मज़ाहिरी ने कहा कि यह संविधान पर हमला है। आज मुसलमान निशाने पर हैं, कल कोई अन्य समुदाय निशाना बन सकता है। इसलिए बीजेपी की सोच सही नहीं है इसकी हम लोग डटकर मुखालीफत करेंगे।

कैप्शन वक्फ संशोधन एक्ट के खिलाफ एडीसी राजीव कुमार वर्मा को राष्ट्रपति के नाम मेमोरेंडम सोंपते हुए मोहम्मद निजाम, एडवोकेट नईम खान, कुलविंदर सिंह, इस्तखार मज़हर आलम व अन्य ।

कैप्शन वक्फ एक्ट के खिलाफ रोष मार्च निकालते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form