*जालंधर: भाजपा नेता कालिया के घर पहुंचे बिक्रम मजीठिया का आया बयान*




जालंधर: भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर शिरोमणि अकाली नेता बिक्रम मजीठिया पहुंचे। जहां उन्होंने प्रशासन पर सवाल खड़े किए। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि अभी बड़े आरोपियों की गिरफ्तारी होना बाकी है। मजीठिया ने कहा कि उन्हें पता चला है कि जल्द पुलिस कमिश्नर का तबादला कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद कोई यह ना समझे कि यह घटना आखिरी घटना है। वहीं एनआईए से ग्रेनेड हमले को लेकर जांच करने की मांग की है। अधिकारियों के तबादले को लेकर सवाल खड़े किए है।

लारेंस बिश्नोई का हाथ होने को लेकर कहा कि जब इस मामले को लेकर एनआईए की जांच होगी तो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर खुलासा होगा। शहजाद भट्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उसका पाकिस्तान में इतना काम नहीं चल रहा जितना वह यहां पर अपना नाम चलाने के लिए कर रहा है। पंजाब में लगातार हो रहे ग्रेनेड हमले को लेकर कहाकि पिछले कुछ माह से 14 से अधिक ग्रेनेड हमले हो चुके है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form