जिला परिषद और पंचायत समिति के आम चुनाव : 17 अक्तूबर तक लिए जाएंगे दावे और आपत्तियां, 23 अक्तूबर तक होगा निपटारा

 


PB01 NEWS TV ( RAHUL SHARMA ) जालंधर। चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी-कम-उप मंडल मैजिस्ट्रेट जालंधर-2 शायरी मल्होत्रा ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग, पंजाब के निर्देशानुसार जिला परिषद और पंचायत समितियों के आम चुनाव-2025 के लिए मतदाता सूचियों को अपग्रेड करने के लिए संशोधित प्रोग्राम के अनुसार मतदाता सूचियों को 15 अक्तूबर 2025 की योग्यता तिथि के आधार पर अपडेट किया जाना है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों का ड्राफ्ट प्रकाशन कर दिया गया है, जिस पर दावे और आपत्तियां 17 अक्तूबर 2025 तक प्राप्त किए जाएंगे।


उन्होंने ब्लॉक विकास और पंचायत अधिकारी जलंधर पश्चिमी, जालंधर पूर्वी, आदमपुर और भोगपुर को निर्देश दिए कि जारी प्रोग्राम के अनुसार उनके अधीन आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों (जिला परिषद और पंचायत समिति क्षेत्रों) में व्यापक स्तर पर लोगों को मतदाता सूचियों को अपग्रेड करने के बारे में जागरूक किया जाए, ताकि कोई भी योग्य मतदाता वोट बनवाने से वंचित न रहे।


उन्होंने बताया कि कोई भी योग्य मतदाता वोट बनवाने के लिए अपना आवेदन पत्र फॉर्म-। में, किसी भी आपत्ति/वोट कटवाने के लिए फॉर्म नंबर-।। में और मतदाता सूची में किसी प्रकार के संशोधन के लिए फॉर्म नंबर-III में अपने दावे और आपत्तियां दे सकता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दावे और आपत्ति के साथ एक रुपये की फीस ली जाएगी, जो कि गैर-वापसी योग्य है। उन्होंने आगे बताया कि दावों और आपत्तियों का निपटारा 23 अक्तूबर 2025 तक किया जाएगा और मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 24 अक्तूबर 2025 को होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form