PB01 NEWS TV ( RAHUL SHARMA ) जालंधर। जालंधर के फिल्लौर थाने के सस्पेंडेड SHO भूषण कुमार के रेप पीड़िता की मां से अश्लील बातें करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। SHO ने वीडियो जारी कर कहा कि मेरी वीडियो को एडिट कर चलाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में कामरेड जरनैल सिंह का हाथ है। उसके पाकिस्तान में बैठे लोगों से लिंक हैं। SHO ने कहा कि पाकिस्तान से उसे थ्रेट कॉल आई हैं। दो अलग-अलग नंबरों से कॉल कर धमकाया गया है। ये कॉल पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी ने किए थे।
कई लोग खुन्नस निकाल रहे हैं-SHO भूषण कुमार
भूषण कुमार ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने अपने एरिया में चिट्टे का काम बंद करवा दिया है। कई लोगों के नाजायज धंधे भी रुकवा दिए हैं। कई लोग इस बात की खुन्नस निकाल रहे हैं। मेरी रिकॉर्डिंग में ये क्यों नहीं सुनाया गया कि मैं उन पीडिताओं को पुत्त-पुत्त कहकर बुला रहा हूं। मैं भी एक बेटी का बाप हूं। SHO बोला-अगर मैंने गलत काम किया है। मेरा कसूर है तो सजा दी जाए। हर तरफ कैमरे लगे हैं। जब चाहे चेक करवा लो।
