PB01 NEWS TV ( RAHUL SHARMA ) जालंधर, 01 अक्तूबर (मज़हर): जालंधर में 03 अक्तूबर 2025,को जुमे की नमाज़ के बाद एक शांतिपूर्ण विरोध मार्च (Peaceful Protest March) आयोजित किया जाएगा। यह मार्च कंपनी बाग चौक जालंधर से पुलिस कमिश्नर ऑफिस तक निकाला जाएगा।
मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान एडवोकेट नईम खान ने बताया कि यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश के बरेली में मुसलमानों पर पुलिस अत्याचार के विरोध में किया जा रहा है, जहाँ हाल ही में संविधान की धाराओं 14, 19, 21 और 25 का उल्लंघन करते हुए छोटे बच्चों पर कथित पुलिसिया कार्रवाई, घरों पर बुलडोज़र चलाना और धर्म गुरु मौलाना तौकीर राजा को जेल भेजे जाने जैसी घटनाएँ सामने आई हैं।
अपील सभी लोगों से अपील की है कि वे जुम्मे की नमाज़ के बाद दोपहर 2:30 बजे कंपनी बाग चौक पहुँचकर इस मार्च में शामिल हों और इसे सफल बनाएं।
*जारी करता:*
*नईम खान एडवोकेट, प्रधान मुस्लिम संगठन पंजाब ( 98886 36913)*
*मज़हर आलम जनरल सेक्रेटरी मुस्लिम संगठन पंजाब (9855185733)*
व
*समूह मुस्लिम समाज जालंधर,*