16 वें वर्ल्ड चैंपियन बने सर्वण मणि को 6 लाख रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया

 


PB01 NEWS TV ( RAHUL SHARMA ) लुधियाना :(सुनील कुमार) इंडोनेशिया में आयोजित वर्ल्ड मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता में 16वें विश्व चैंपियन बने सरवन मणि को ₹6 लाख के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। और टीम इंडिया को टीम चैंपियनशिप का खिताब दिया गया। इस उपलब्धि का जश्न मनाते हुए, आईबीबीएफ(IBBF) और पंजाबी एमेच्योर बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत सिंह और महासचिव मोनू सभरवाल ने केक काट खुशियां मनाते हुए टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन खिताब मिलने पर बधाई देते हुए केक खिलाया और कहा कि 16वें ओवरऑल वर्ल्ड चैंपियन बने सर्वण मणि को बहुत बहुत बधाई दी और कहा कि एसा भारत में पहली बार हुआ है कि वर्ल्ड चैंपियन बनने पर किसी खिलाड़ी को नगद 6लाख रुपए कैश दिया गया । और मोनू सब्रवाल द्वारा इस खुशी के मौके पर आईबीबीएफ (IBBF) के प्रेसिडेंट स्वामी रमेश जी, पदम श्री प्रेमचंद डोगरा जी , महासचिव चेतन कटहारे का शुक्रियादा करते हुए कहा कि इन लोगों की वजह से ही हमारे इंडियन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन का पूरे विष्व में नाम हो रहा है । और इंडियन बॉडीबिल्डिंग उनके फसलों के कारण बुलंदियों को छू रही है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form