एहनां दा चलदा ए धक्का ए तां करदे...तबादले के बावजूद सीटों पर विराजमान आरटीओ ट्रैक के साहब

 


PB01 NEWS TV (RAHUL SHARMA ) जालंधर: सिद्धू मूसेवाला का गाना साड्डा चलदा ए धक्का असी तां करदे...आज कल जालंधर आरटीओ दफ्तर ट्रैक की स्थिति पर सटीक बैठता है। यहां पर दो साहब ऐसे हैं जोकि इस गाने को अपने प्रोफेशन में पूरी तरह उतार चुके हैं। इन दोनों का तबादला कुछ दिन पहले हो गया है। सूत्रों के मुताबिक तबादला आदेश तो जारी हो गए लेकिन इन साहब ने सीटें छोडऩी मुनासिब नहीं समझी। अब या तो सीटें मलाई खाने वाली हैं इसलिए सीटों का मोहभंग नहीं हो रहा या फिर कुछ और वजह है। हो सकता है कि तबादला आदेश किसी तय तिथि को लागू होने होंगे इसलिए बैठे होंगे लेकिन संभावना इस बात की है कि ये दोनों अपनी पसंदीदा कुर्सी नहीं छोडऩा चाहते इसलिए ये दोनों बैठे हैं। बताया जाता है कि आज सोमवार को भी ये दोनों साहब अपनी कुर्सी पर विराजमान हैं और पब्लिक डीलिंग की आड़ में अपना मुनाफा कूट रहे हैं। दरअसल इन दोनों की आरटीओ दफ्तर ट्रैक से लेकर कारिंदों तक मोटी सैटिंग है इसलिए अगर सीट बदलेगी तो सैटिंग हिल सकती है इसलिए ये रिस्क नहीं लेना चाहते।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form