जालंधर में दिनदहाड़े लूट की वारदात: वीर बबरीक चौक के पास स्कूटर सवार से सोने की चेन छीनकर फरार हुए लुटेरे, घायल हुआ पीड़ित

 


PB01 NEWS TV ( RAHUL SHARMA ) जालंधर में लुटेरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम देने से भी नहीं हिचकिचा रहे। थाना नंबर 5 के अधीन आने वाले इलाके में वीर बबरीक चौक के पास सुबह करीब 8:30 बजे एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, स्कूटर सवार विनय मल्होत्रा कहीं जा रहे थे कि इसी दौरान पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरों ने उनके गले में पहनी सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गए। अचानक हुई इस वारदात से घबराए विनय मल्होत्रा ने नियंत्रण खो दिया और स्कूटर पलटने से वे सड़क पर बुरी तरह घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्होंने किसी तरह खुद को संभालते हुए थाना नंबर 5 पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि लुटेरों की पहचान कर जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। इस घटना ने एक बार फिर से शहर में बढ़ती लूटपाट की घटनाओं को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form