बरघाट तहसील के ग्राम जेवनारा महादेव मेला
ग्राम जेवनारा का एक मशहूर मेला है जहां पर लाखों भक्तों की भीड़ होती है और देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना की जाती है मेले का तीसरा दिन मेले में विशेष तौर पर सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन तैनात रहा और मेले का तीसरा चरण इस प्रकार संपन्न हुआ जिसमें बरघाट पुलिस बल की विशेष तौर पर भूमिका रही एवं ग्राम मेला समिति भी अपने स्तर से साफ सफाई अभियान को लेकर कई व्यवस्थाएं बनाती रही इस प्रकार समिति की भूमिका रही