ग्राम पंचायत गोरखपुर के कार्य



ग्राम पंचायत गोरखपुर के कार्य 
  1.  मिडिल स्कूल कंपाउंड बाल बनाना था 150 मी बनाई गई 10 मीटर और बिना बिना वैल्यूएशन के डेढ़ सौ मीटर की राशि निकालकर गबन कर ली गई।
  2. इसी स्कूल में पुराने सार्वजनिक शौचालय हैं। उसी को लिप पोर्ट कर को 1.47 हज़ार की राशि बिना वैल्यूएशन की हड़पी गई।
  3. सीसी रोड नाली में कार्य का सिर्फ कार्य का दिखावा किया गया। इस पर भी इन्होंने ₹700000 की राशि का बिना वैल्यूएशन के हड़प ली गई।
  4. रानी दुर्गावती के प्रति मन के पास सौंदर्य करण और चबूतरा बनाने के नाम पर ₹200000 की राशि का बिना वैल्यूएशन के गबन किया जाना सिद्ध पाया गया।
  5. 49000 एक पेड़ के आसपास क्यारी बनाने में खर्च किए गए। इस प्रकार दो पेड़ पर 98000 बिना वैल्यूएशन के फर्जी खर्च किए गए। इस प्रकार बिना वैल्यूएशन के शासन से लाखों रुपए की लूट एवं जनहित की खटिया खड़ी की गई इसलिए कठोर कार्रवाई की अपेक्षा पर ध्यान दिया जाने अथवाद अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। 



ग्राम पंचायत गोरखपुर के कार्य

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form