भ्रस्टाचार का बोल बाल जनता का निकला दिवला

 


9 /7/2024 से जन संघर्ष समिति बरघाट द्वारा नगर परिषद बरघाट के सामने सभा मंच में जन समस्याओं को लेकर एवं टैक्स वसूली को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया जिसकी प्रति पहले ही बरघाट थाना एवं एसपी जिला कलेक्टर जिला सिवनी व  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव जी को भी पत्र विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा गया लेकिन आज दिनांक तक शासन व प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है जन संघर्ष समिति बरघाट का कहना है कि जब तक जनमानस की मांगे और पीएम आवास की योजना तथा नल जल योजना एवं ऋण वसूली मकान टैक्स जैसे योजनाओं से जब तक राहत नहीं मिलेगी तब तक यह अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन जारी रहेगा|


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form