सिवनी जिले के ग्राम बम्होडी में रोड किनारे जो यात्री प्रतीक्षालय है वह मौत का खंडहर बन गया है| जो आप स्वयं देख सकते हैं अक्सर यहां यात्री आने की बजाय भाग जाया करते हैं क्यों? कारण यह है यह जो पोलखड़ा दिखाई दे रहा है यह नीचे से टूट गया है जो गौर से देखने पर दिखाई देता है और हवा चलने पर यह पूरा हिलता भी है अब ऊपर की ओर देखें जो यह ऊपर से भी टूट गया है सिर्फ और सिर्फ एक सरिया पर बचा है यह एक दुर्घटना का शिकार करने वाला यात्री प्रतीक्षालय बनकर रह गया है लोग यहां बस का इंतजार करने बैठते तो हैं तब उनका ध्यान इस पल पर जाता है और वह वहां रुकने की बजाय अपनी अपनी जान बचाकर नव दो ग्यारह हो जाते हैं ऐसे में स्वयं जिला प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए|