सिवनी जिले का सिवनी से बालाघाट हाईवे जिसकी रोड की हालत जर्जर हो गई है जो इस फुटेज के माध्यम से आप स्वयं दर्शन कर सकते हैं यूं तो नए रोड के नाम पर ठेके हो जाते हैं और मरम्मतीकरण के नाम पर लीपा पोती की जाती है एवं बीच रोड में हुई गड्डो में गट्टू भर दिए गए हैं कही-कहीं तो है ही नहीं जिसके करण लोडेड गाड़ियां अनबैलेंस हो जाती हैं और ऐक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं जिससे गाड़ियां पलट जाती हैं इस देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी अगर मेरा यह समाचार आप तक पहुंचता है तो इस समाचार और इन फुटेजों के माध्यम से आप भारत सरकार की योजनाओं से स्वीकृत किया गया यह पी डब्ल्यू डी रोड की हालत देख सकते हैं जो की करोड़ों की राशि स्वीकृत होती तो है किंतु स्वीकृति के हिसाब से काम नहीं होते और जब रोड उखड़ जाता है तो उसमें लीपापोती होती है गट्टू जिससे शासन को करोड़ रुपए की हानि होती है एवं जनमानस की हानि होती है क्योंकि टोल टैक्स तो वसूली होता है लेकिन सिर्फ उसका फायदा सिर्फ और सिर्फ रोड बनाने वाली कंपनियों को एवं टोलटेक्स ठेकेदार को होता है