आज सिवनी में मछुआ कल्याण विभाग द्वारा मछुआ शिविर आयोजन संपन्न किया गया जिसमें उपसंचालक महोदय के द्वारा मछुआ पंजीयन के बारे में जानकारी दी गई एवं पूर्व में जो पंजीयन हुए थे वह अलग हैं और उन्होंने बताया की यह पंजीयन हमारे धंधे से हमारी खेती से रिलेटेड है और इस प्रकार से कई ग्रामों के समिति अध्यक्ष एवं समिति कार्यकर्ता एवं स्वसहायता समूह की कई महिलाएं एवं काफी मछुआ समाज एकत्रित रहा और विस्तृत रूप से योजनाओं की जानकारी ली और अपने-अपने पंजीयन के आवेदन जमा किए इस प्रकार से आज के शिविर की कार्यवाही को पूरा किया गया एवं मछुआ विकास की न्यू पर ध्यान केंद्रित किया।
मत्स्य व्यवसाय से जुड़े किसानो एवं संस्थाओं के पंजीयन तथा अनुमोदन की आज शिविर द्वारा कार्यवाही की गई
bySujal Juneja
-