आज बाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर बस्ती शेख कोट मोहल्ला से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

 


PB01 NEWS TV ( RAHUL SHARMA ) आज बाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर बस्ती शेख  कोट मोहल्ला से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिस की अगवाई प्रधान  दविंदर गोला ने की शोभा यात्रा में  भाजपा के सीनियर नेता सचिन सरीन और सनी सरीन(सरीन brothers ) ने केक काट कर सब का मुंह मीठा करवाया ओर फ्रूट्स जल मिठाइयां बांटी जिस में  मुख्य सहयोग MP सुशील रिंकु प्रधान विपिन सभरवाल,जतिंद्र निका, वाल्मीकि टाइगर फोर्स से अजय खोसला, सोनू चौहान, विक्रम चौहान, काला सोनी, लखविंदर सिंह, मिक्की अम्बा, बबलू भारद्वाज, वरिंदर हांडा, शाम लाल, प्रिंस पुन्नी, नोनी बत्रा,Cheeda Veer, सोनू कपूर, वंदना मेहता, मीनू बग्गा ..... सरीन brothers द्वारा हर साल अपने साथियों के साथ अभिवादन करते है

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form