**📝 लंबा पैराग्राफ:**
PB01 NEWS TV ( RAHUL SHARMA ) जालंधर शहर में अवैध कॉलोनियों की कटिंग का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के सबसे पुराने नेताओं में गिने जाने वाले और ‘पिला परना’ नाम से मशहूर शख्स, जो हमेशा आप नेता रमन अरोड़ा के साथ दिखाई देते हैं, उन पर गंभीर आरोप लगे हैं कि वे नजाज कॉलोनियों की कटिंग धड़ल्ले से करवा रहे हैं। निगम अधिकारी इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे, जिससे सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार ऐसे लोगों को संरक्षण किसका मिल रहा है। बताया जाता है कि इस शख्स ने पहले भी शेरपुर शेखे के पास कॉलोनी कटिंग की थी और अब फिर से नई कॉलोनियों की प्लानिंग जारी है। सूत्रों का दावा है कि जालंधर के बड़े नेताओं का हाथ और संलग्नता इनके साथ है, जिसके चलते यह धंधा खुलेआम फल-फूल रहा है। अब देखना यह होगा कि नगर निगम कब आंखें खोलता है और इस अवैध कॉलोनी कटिंग पर सख्त कार्रवाई करता है, या फिर यह मामला भी राजनीतिक रसूख की भेंट चढ़ जाएगा।