आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं द्वारा धरना प्रदर्शन-- एटक
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन द्वारा 10 जून 20 24 को ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस एटक के नेतृत्व में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन शिवनी के नेतृत्व में डॉ आंबेडकर चौक कचहरी के पीछे सिवनी में जिले के धुमा, केवलारी, छपारा, घंसौर, लखनादौन बरघाट कुर्रई शिवनी ग्रामीण 1,सिवनी ग्रामीण 2 ,सिवनी शहर, धनोरा , बरघाट आदि परियोजनाओं से बहुसंख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं तथा मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सिवनी में आकर अपने मांगों के समर्थन में 12:00 बजे दिन से 4:00 बजे शाम तक धरना प्रदर्शन करके रैली के रूप में कलेक्टर महोदय के माध्यम से ज्ञापन सौप कर मध्य प्रदेश सरकार और केंद्रीय सरकार के नाम अपनी मांगों के समर्थन का ज्ञापन देकर अवगत कराया गया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं द्वारा ज्ञापन में मांग की गई थी संपर्क एप एवं लोकेशन, बंद करने आंगनबाड़ी केनदरो का भीषण, गर्मी में संचालन न करने गर्मी के दिनों में एक माह की छुट्टी देने कार्यकर्ता एवं सहायिका को क्रमशः 26000 रुपए प्रतिमाह साथ में मिनी कार्यकर्ता को भी26000 तथा सहायिकाओं को ₹13000 प्रत्येक महीने वेतन देने की मांग की गई और यह भी मांग की गई थी सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, मिनी,को मानदेय नहीं वेतन चाहिए बल्कि पूरा वेतन देने की मांग की गई उनकी सेवानिवृत्ति के बाद कार्यकर्ताओं, मिनी ,को 125000 एवं सहायिकाओं को 75000 दिया जाना सुनिश्चित किया जाए और उन्हें नियमित रूप से पेंशन दिया जावे। गर्मी के दिनों में आंगनबाड़ी का संचालन 8:00 बजे सुबह से 10:00 बजे तक किया जावे ताकि छोटे बच्चे गर्मी में परेशान ना हो सुबह-सुबह बच्चों के आंगनबाड़ी केदो में ना आने से कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को परेशान किया जाता है। टी एच आर का पैसा ढुलाई का पैसा सरकार विभाग खा रहा है, कार्यकर्ता अपनी पास के पैसे ढुलाई वाले को दे रही है, अनुकंपा नियुक्ति दी जाये, अन्य विभागों का काम नहीं करवाया जाये,नई शिक्षा नीति बंद किया जाए,अगर बंद नहीं होती तो वर्ग 3 के जैसा टी ए डी ए और सभी स्वास्थ्य सेवा,बीमा किया जाये, मातृत्व वंदना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना,के फार्म परियोजना आपरेटर को भरने कहा जाए,सुविधाएं दी जायें, अधिकारी के द्वारा वीडियो काल नहीं किया जाये नहीं तो उनपर कार्यवाही हो,जेडी अधिकारी आने पर सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मिनी से पैसा वसूल नहीं होना चाहिए, मोबाइल पर काम नहीं करेंगे क्योंकि मोबाइल जो दिया गया है वह चालू ही नहीं हो रहा है हम सभी बहनें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मिनी रजिस्टर में सारी जानकारी होनी चाहिए,और सुपरवाइजर के लिए 100 प्रतिशत कोटा दिया जाए, और उसमें कोई उम्र को नहीं आंका जाये 10 वर्ष की सेवा के बाद सुपरवाइजर का पदभार दिया जाए नई शिक्षा नीति पद्धति के लिए कार्यकर्ता मिनी को सहायिका को 63000 हजार रूपए वेतन दिया जाए, बहुत सी मांगों के साथ।इसीलिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिका का यूनियन की प्रांतिय अध्यक्ष गायत्री वाजपेई के साथ एटक हो के जिला अध्यक्ष कामरेड तीरथ प्रसाद गजभिए महासचिव ओम प्रकाश बोर्ड डीडी वासनिक मंजू सोनी धनती डेहरिया प्रतिभा डेहरिया और चंद्रकला वासनिक पुष्पा टीकम दुर्गा झरिया दुर्गा चौरसिया आरती वस्त्रकर समीर बानो राखी केवलारी लक्ष्मी सी सी गोटिया मोनिका तरम आदि ने मांग की है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की मांग शीघ्र पूरी की जावे अन्यथा निकट भविष्य में पूरे जिले के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायताओं के द्वारा जबरदस्त आंदोलन किया जाएगा और सभी आंगनबाड़ी केदो तथा मिनी केदो को बंद करके जबरदस्त विरोध किया जावेगा।
प्रेषक
डीडी वासनिक संरक्षक एटीएम यूनियन जिला सिवनी मध्य प्रदेश
शिवनी दिनांक 10 जून 2024