उल्टी खोपढ़ी का उलटा काम नहर पर पाइप गढ़ जाएंगे तब क्या होगा?


उल्टी खोपढ़ी का उलटा काम

 बरघाट नगर परिषद द्वारा पूर्व पार्षद सुरेंद्र जायसवाल के घर के पास से राजेश माड़वी के घर तक नहर को रोड की तरफ आगे खोद -खोद कर बढ़ाया जा रहा है जबकि नहर को आगे ना बढ़ा कर उसे वैसे ही रहने देना चाहिए और नहर में नीव एवं  मोंगे बेस कर डालना चाहिए था, परंतु ऐसा नहीं किया जा रहा है जबकि नहर में पेश करने के बाद मोंगे बिठालना चाहिए था। अभी जिस स्थिति में नहर में पाइप डालकर नहर पूरा जा रहा है, ऐसा करने से नहर में पानी जमा हो जाएगा और पानी निकासी नहीं हो पाएगा और जिसके कारण कीड़े एवं मच्छर पनपने लगेंगे।

पानी गंद करेगा जिसके कारण जनमानस के लिए खतरा। खतरनाक बीमारियां, मलेरिया, डेंगू जैसे बीमारियों का खतरा होगा। नगर परिषद मच्छर और मलेरिया फैलाने का कार्य कर रही है। इस प्रकार जनता मुक  (गूंगी) बनकर  बैठी हुई है, लेकिन जनता ऊपर वाले से प्रार्थना कर रही है जिसमें जनता पानी पी पीकर कोस  रही है शराप  रही है। इसमें जिला प्रशासन को समय संज्ञान लेकर रोड डिवाइडर एवं अन्डर्ग्रैाउन्ड नहर नाली बनवानी चाहिए। 

   

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form