मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम लिमिटेड बरघाट परियोजना मंडल सिवनी में संभागीय प्रबंधक श्रीमती भारती ठाकरे जी के दिशा निर्देश अनुसार समस्त परियोजना क्षेत्र में लगातार गस्ती करने के निर्देश के पालन में परियोजना परिक्षेत्र पांडिया छपारा में दिनांक 19/12/ 2024 को परियोजना परीक्षेत्र अधिकारी श्री शिवभान नागेश्वर एवं वन अमला गस्ती के दौरान ग्राम बेलगांव से लगे पीपर लाल के पास कक्ष क्रमांक पी-784 की सीमा पर नाले के अंदर छीरन करते हुए अज्ञात व्यक्ति को देखा गया समस्त वन अमला द्वारा जानकारी पर घेराबंदी कर ली गई परंतु कुछ लोग मौके स्थल से फरार होने में कामयाब हो गए एक व्यक्ति श्री राजेंद्र वल्द तेनु तरवारे सकीं बेलगांव थाना उगली जिला सिवनी को पड़ा गया एवं पूछताछ की गई मौके पर अवैध रूप से सागौन चिरान सिल्ली पांच नग 0. 095 घन मीटर एवं उपयोग में ले जाने वाले औजार जैसे बड़ा आरा एक नग बसूला तीन नग जप्त किया गए परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी पांडिया छपारा द्वारा भारतीय वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध प्रकरण क्रमांक 420/20 दिनांक 19.12.2024 को पंजीकृत कर राजेंद्र वल्द तेनु तरवारे के विरुद्ध कार्यवाही की गई एवं उक्त आरोपी के संबंध में पूछता जारी है उक्त कार्यवाही के परियोजना सहायक श्री भारत लाल आर्मो वनरक्षक नंदकिशोर टेकाम बी आर सरयाम स्थाई कर्मी बलदेव पंद्रे संत कुमार मरकाम सिया लाल मरावी गिरधर देशमुख रतन टेकाम एवं सुरक्षा श्रमिक तेजसिंह मरावी का सराहनीय योगदान रहा
बे खौफ है सागौन तस्कर कर रहे हैं सागौन की चोरी और नाले में बैठकर कर रहे हैं खुले आम लकड़ी की छीला छाली
bySujal Juneja
-